करछना के इंदलपुर नैनी विद्युत केंद्र से जुड़े बुद्ध नगर, करामात चौराहा,दौलतिया, सहित विभिन्न मोहल्ले में विद्युत उपकेंद्र के एसटीपी नई लाइन का निर्माण कार्य होने की वजह से 16 से 20 जनवरी तक 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। और अभियंता विक्रांत जैन ने शाम 5:30 बजे की करीब जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं से अपील किया,कि समय से अपने कार्य को कर ले।