मनिहारी: गुरुवार को मनिहारी में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन
काली पूजा एवं छठ पूजा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएसपी विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत एसडीओ त्रिलोकी नाथ सिंह ने गुरुवार को संध्या 5 बजे कहा कि कुटी घाट का निरीक्षण के उपरांत ट्रैफिक व्यवस्थासंचालन किया जाएगा।