मेरठ: मेरठ पुलिस का ऑपरेशन NBW शुरू, मेरठ शहर और देहात के थानों में 50 लोग गिरफ्तार
Meerut, Meerut | Oct 5, 2025 मेरठ एसएससी विपिन टांडा ने मेरठ में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए एक नई पहल की है इस बार शुरुआत की गई है आपरेशन NBW की जिसमें मेरठ शहर और देहात के थानों में 50 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।