20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को 12 जिला मुख्यालय सारंगढ़ में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नकली दवाओं के खिलाफ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर और रायगढ़ की संयुक्त टीम ने सरस्वती मेडिकल के संचालक खेमराज बानी के घर पर दबिश देकर बिना लाइसेंस रखी गई 14 प्रकार की दवाएं जब्त कीं, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख 24 हजार रुपये बताई गई है।