झाझा: कानन गांव में खेत जोतने के विवाद में दंपति के साथ हुई मारपीट, दोनों घायल
Jhajha, Jamui | Oct 17, 2025 झाझा थानाक्षेत्र के कानन गांव में गुरुवार रात्रि करीबन 8 बजे शाम खेत जोतने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद में मारपीट की घटना होने का मामला सामने आया। इसमें सुरेश यादव और उनकी पत्नी जहरी देवी घायल हो गईं। दोनों को स्वजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में भर्ती कराया गया। घायल महिला ने बताया कि बिना बंटवारे के देवर श्यामदेव यादव उनकी जमीन जोतने लग