डूंगरपुर: दो बाईकों की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल, किया गया उदयपुर रेफर
डूंगरपुर। उदयपुर जिले के मसाराें की ओबरी गांव में दाे बाइक की अामने सामने भिंडत में तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल काे डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर किया गया। जानकारी अनुसार मसाराे की अाेबरी निवासी राजू मसार ओर राजाराम बाइक लेकर मसाराे की अाेबरी गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से अा रह