भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर खुशियाल छापर गांव में एक बोलेरो की चोरी कर ली गई। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप है कि बीते 27 जनवरी की रात करीब 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने बोलेरो की चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बावजूद भी बोलेरो का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद किसी अनहोनी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।