वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के बीके साहू इंटर विद्यालय के समीप दिनदहाड़े एक महिला से ₹49 हजार नकद व मोबाइल की हुई छिनतई
वारिसलीगंज में दिनदहाड़े एक महिला से 49 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन छीन लिया गया। यह बी.के. साहू इंटर विद्यालय के पास हुई। पीड़िता भेड़िया (फतहा) गांव निवासी पिंटू चौधरी की पत्नी शांति देवी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, वारिसलीगंज शाखा से 49 हजार रुपये निकालकर बलवापर स्थित एक अन्य बैंक में लोन की किस्त जमा करने जा रही थीं।