थाना भैरवगढ़ पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया। 10 दिसंबर 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि जैथल रोड स्थित बरगद के पेड़ के पास एक युवक देशी पिस्टल लेकर किसी गंभीर वारदात की फिराक में खड़ा है। सूचना पर सउनि रामचन्द्र व्यास के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई।