टुंडी: कदैयां पंचायत में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
Tundi, Dhanbad | Nov 27, 2025 टुंडी प्रखंड के कदैयां पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन गुरुवार शाम करीब 4:00 किया गया। शिविर का उद्घाटन टुंडी विधायक सह विधानसभा के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रचलित कर किया। शिविर में बने कल्याण मंच से विधायक ने लाभुकों के बीच जाति, आय, आवासीय, जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण....