उदयपुरा: उदयपुरा से 19/10/2025 को John Deere 4w 5050 D ट्रैक्टर पंजा या व्हील चोरी, सीसीटीवी में चोर कैद
मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत उदयपुर नगर से छोरी ट्रैक्टर हुआ है सीसीटीवी कैमरा में चोर नजर आया है,19/10/2025 को उदयपुरा से John Deere 4w 5050 D ट्रैक्टर पंजा or wheel लगे चोरी हो गया है किसी भी व्यक्ति को ट्रैक्टर दिखे तो उदयपुरा थाने में सूचना दें ट्रैक्टर चलाते चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ जिस किसी को नजर आए थाने में सूचना दे।