घाटमपुर: भीतरगांव में विद्युत विभाग ने सार्वजनिक जगह पर बिजली बिल बकायदारों के नाम किए नोटिस चस्पा
भीतरगांव कस्बे में 252 ऐसे बकाएदार हैं जो बिजली का बिल जमा नहीं करते। 25 ऐसे बकायदार हैं जिनका बिजली का बिल एक लाख से लेकर ढाई लाख तक पहुंच गया है। पसेमा सबस्टेशन के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर 2:00बजे बताया सबस्टेशन से संबंधित सभी गांव के बकायदारों की सूची गांव की सार्वजनिक जगहों और गलियों में चस्पा की जा रही है।