पनागर: शीतला माई के पास शराब के लिए ₹500 मांगने पर युवक पर चाकू से हमला, मामला दर्ज
घमापुर थाने में संजय गुजराती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका भाई अजय गुजराती चाट लेने के लिए रविवार शाम 6 बजे के करीब शितलमाई गया हुआ था।वही शीतला माई के पास उसे राहुल गुजराती मिला जिसने भाई को रोककर 500 रु शराब पीने की मांग करने लगा।जब भाई ने मना किया तो राहुल ने गाली गलौच करते हुए उसके ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया।