कसरावद: कसरावद में विश्वकर्मा जयंती पर हवन, पूजन और भंडारे का भव्य आयोजन
कसरावद में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर रोशन गार्डन में हवन, पूजन व भंडारे का आयोजन हुआ। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कर समाज में श्रम, कौशल व तकनीकी विकास का महत्व बताया। 300 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। अजय कुमार कर्मा ने सार्वजनिक अवकाश की मांग की। यह जानकारी बुधवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।