पोहरी: पोहरी कृषि उपज मंडी में किसान बनकर पहुँचे विधायक कैलाश कुशवाह, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराज़गी
Pohri, Shivpuri | Oct 24, 2025 पोहरी कृषि उपज मंडी में बीते 2 माह से किसानों को खाध के टोकन वितरित किये जा रहे थे जिसे लेकर किसानों द्वारा कई बार हंगामा भी कर दिया।खाध वितरण में मिल रही अनियमितताओं की शिकायत को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी में पहचान छिपाकर हेलमेट पहनकर पहुँचे। जहा खाध वितरण के टोकन को लेने किसानों की लंबी भीड़ लगी मिली जिससे किसान परेशान होते नजर आये।