रफीगंज शहर के टीचर कॉलोनी बाबूगंज के संतन कुमार के साथ 48500 का साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी किया है। संतन ने दिए गए आवेदन में बताया कि 2/9/25 को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। जिसमें पीन डालने के लिए बोला गया। जिसके बाद मेरे खाते से 48500 का फार्ड कर लिया गया। शुक्रवार संध्या 6 बजे पुलिस ने बताया कि FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।