लाडपुरा: कोटा में किशोर सागर तालाब की बारहद्वारी में मिला युवक का शव, नयापुरा थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया
Ladpura, Kota | Nov 9, 2025 किशोर सागर तालाब की बारहद्वारी में मिला युवक का शव, एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया Script: कोटा। किशोर सागर तालाब की बारहद्वारी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। मौके पर पहुंची नयापुरा थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और जांच शुरू की। मृतक के पास से कोई पहचान सम्बन्धित दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस ने