बिजौलिया: बिजौलिया में चोरों के हौंसले बुलंद, बाड़े में खड़े वाहनों से बैटरी और डीजल की चोरी
बिजौलिया कस्बे के पार्श्वनाथ चौराहे स्थित एक बाड़े में सुरक्षित खड़े वाहनों से चोरी की वारदात को लेकर उमा जी का खेड़ा निवासी करण कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि पार्श्वनाथ चौराहे के नजदीक उसका पक्का चारदीवारी से घिरा बाड़ा है, जिसमें वह अपने वाहन लोडर, ट्रैक्टर तथा अन्य साधन खड़ा करता है। घटना से लगभग चार दिन पह