कोटगढ़: जोगसा - श्रमबल कैंप संपर्क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद, माननीयों ने एसडीएम कुमारसेन को सौंपा ज्ञापन
Kotgarh, Shimla | May 26, 2025 वशिष्ट ज्योतिष सदन अध्यक्ष सचिन पाल डोगरा,व्यापार मंडल कुमारसेन अध्यक्ष सुधीर तनेजा व सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने स्थानीय जनता की ओर से SDM कुमारसेन मुकेश शर्मा को आज सोमवार करीब 3:30 बजे ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जोगशा - श्रमबल कैंप संपर्क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। मार्ग तंग होने से हादसों का भय बना रहता है।