टिब्बी: डबली कलां के अतिवृष्टि प्रभावित किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अतिरिक्त दूरी पर पाइप लाइन डालने पर जताया रोष
डबली कलां के बारिश व अतिवृष्टि प्रभावित किसान पानी निकासी के स्वीकृत प्रोजेक्ट के तहत पाइप डालने के लिए कार्य शुरू किया गया। लेकिन किसान संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत आवश्यक रुप से करीब एक किमी अतिरिक्त पाइप लाइन डालकर लाने पर आक्रोश जताया है। इस संबंध में प्रभावित किसानों ने शनिवार को एसडीएम सत्यनारायण सुथार को ज्ञापन सौंपा।