पातेपुर: पातेपुर में विधानसभा चुनाव के लिए 366 मतदान केंद्र बने, 3 लाख 735 मतदाता करेंगे मतदान
पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में गुरुवार को मत डाले जायेगे। मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार की देर शाम 7:47 बजे प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह BDO दीपक कुमार ने बताया कि पातेपुर में कुल 3 लाख 735 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए कुल 366 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसपर 157952 पुरुष एवं 142783 महिला....