कासगंज: कासगंज विधानसभा के 34,685 मतदाताओं को 'नो मैपिंग' के तहत नोटिस, 3,100 नोटिस हुए वापस
कासगंज विधानसभा के 34685 मतदाताओं को 'नो मैपिंग' के तहत नोटिस दिए गये थे। इनमें से अब तक केवल 3100 मतदाताओं के नोटिस फॉर्म वापस आए हैं। शेष लगभग 31 हजार मतदाताओं के फॉर्म अभी भी BLOs को नहीं मिले हैं, जबकि इसकी अंतिम तिथि 6 फरवरी है। इस नोटिस फॉर्म के काम में 437 BLO लगाए गए है। जानकारी शनिवार दोपहर 3 बजे मिली।