बेतिया: सीएम नीतीश ने पश्चिम चंपारण को दी 450 करोड़ रुपये की सौगात, सुरक्षा कड़ी, हेलीपैड का निरीक्षण पूरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कल 23 सितम्बर को पश्चिम चंपारण मे आगमन होने वाला है। इसे लेकर पूरे जिले में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। बेतिया रमना मैदान में मुख्यमंत्री के लिए दो विशेष हेलीपैड तैयार किए गए हैं। आज 22 सितंबर सोमवार शाम करीब 4 बजे सीएम सचिवालय की टीम ने दोनों हेलीपैड का निरीक्षण किया और सुरक्षा के हर पहलू की बारीकी से जांच की।