कुल्लू: मौसम अनुकूल होने के बावजूद शोघी-सुजैहनी क्षेत्र में राहत व पुनर्वास कार्य शुरू न होना प्रशासन की लापरवाही: सुरेंद्र शौरी
Kullu, Kullu | Sep 20, 2025 जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति देने के लिए विधायक सुरेंद्र शौरी लगातार क्षेत्रीय प्रवास कर रहे हैं। आज शनिवार को करीब 12 बजे उन्होंने बाजौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्यूल का दौरा किया।ग्राम पंचायत न्यूल का शोघी-सुजैहनी क्षेत्र एक माह से अधिक समय से सड़क सुविधा से पूरी तरह कटा हुआ है।