पीरमोकाम में मिथुन कुमार चौधरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन MLA कविता देवी ने किया। यह मामला दिन के तीन बजे का है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट धैर्य, सहनशीलता और तेज सोच की जरूरत होती है । यह खेल ना केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ाता है बल्कि मानसिक विकास में भी मदद करता हैं ।