शिकोहाबाद: 35 साल से हैवतपुर कर्खा गांव में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रहा था पटाखे बनाने का कार्य
नसीरपुर थाना क्षेत्र के हैवतपुर कर्खा गांव में भीषण धमाके के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस मकान में विस्फोट हुआ, वहां मृतक पप्पू उर्फ जलालउद्दीन पिछले लगभग 35 सालों से बिना लाइसेंस पटाखे बनाने और उनका भंडारण करने का अवैध काम कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, यह काम जलालउद्दीन के पिता साहबुद्दीन के समय से चल रहा था।