सोनाहातु: सालसूद गांव में तिरपाल के घर में रहने को मजबूर मीना देवी, एसडीएम ने लिया संज्ञान
सोनिहातू प्रखंड अंतर्गत सालसूद गांव की मीना देवी घर ध्वस्त होने के बाद अपने बीमार पति के साथ तिरपाल से बना घर में रहने को मजबूर है । इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम ने संज्ञान लिया है । उन्होंने संबंध में जांच के आदेश भी दिए हैं । यह जानकारी आज बुधवार को शाम 4:00 बजे दी गई ।