दादासिबा: पुलिस ने संसारपुर टेरेस थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद किए हथियार और एक जिंदा कारतूस
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना संसारपुर टेरेस में कल देर रात सूचना मिली की पंच पीरी मंदिर कुठेरा में पिछले दो-तीन दिन से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है।सूचना मिलते ही एसपी देहरा मयंक चौधरी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान गाड़ी में एक जिंदा कारतूस धारदार हथियार दराट तथा डंडे पाए गए।