शाजापुर: BKSN कॉलेज में युवा संगम रोजगार मेले में 116 आवेदकों का प्रारंभिक चयन
शाजापुर में आयोजित युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार अप्रेंटिस मेले में116आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस BKSNगवर्मेंट कॉलेज में यह मेला लगाया गया था।मेले में कुल222आवेदकों ने भाग लिया और साक्षात्कार दिए।इस युवा संगम मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया ।