बांधवगढ़: उमरिया: हाथी ने युवक को रौंदा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
26 नवंबर बुधवार समय 11 बजे अवध राज बैगा पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 42 वर्ष निवासी छठन टोला से अपने रिश्तेदार साडू के गिररी गांव गया हुआ था बीते दिन 25 नवंबर को शाम 6 बजे अपने रिश्तेदार के घर से दूसरे घर जाते वक्त रास्ते में हाथी का मूवमेंट होने के कारण युवक को अपने चपेट में लिया और रौंद दिया रात्रि जिला चिकित्सालय मे लकर भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी