साइडिंग के अहरी टोला में दबंगों ने महिलाओं पर किया हमला, CCTV वायरल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान
कोलगवां साइडिंग के अहरी टोला मे दबंगों ने मोहल्ले की महिलाओं पर लाठी डंडे से हमला कर दिया । हमले का वीडियो CCTV में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । मारपीट के पीछे कोई वजह अभी सामने नहीं आई है । वीडियो वायरल होते ही कोलगवां थाना पुलिस मामले में संज्ञान लेकर गुरुवार की रात 10 बजे साइडिंग पहुंचकर पूछताछ जांच तफ्तीश करने में जुट गई है ।