मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक मंत्री से ग्राम पंचायत देतपोन धानौरा सड़क मार्ग खराब होने के कारण लगातार नागरिक परेशान हो रहे हैं स्कूली विद्यार्थी महिलाएं परेशान होती हैं क्षेत्रीय विधायक मंत्री से मांग रखी है रोड ठीक हो हमने नागरिकों से परेशानियों को लेकर जानकारी ली शनिवार के दिन दोपहर में नागरिकों ने जानकारी दी।