पटना ग्रामीण: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी-वार्ड सेवाएं ठप
पटना के PMCH में जूनियर डॉक्टरों ने 17 सितंबर से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस वजह से इमरजेंसी को छोड़कर OPD, वार्ड और OT सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं। इस संबंध में बुधवार की दोपहर 3 बजे JDA प्रेसिडेंट सत्यम कुमार ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर लगातार चुप है, जिससे डॉक्टरों में आक्रोश है। उन्होंने 14 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी।