बदनावर। कानवन पुलिस ने घेराबंदी कर कार से ले जाई जा रही अवैध देसी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। शराब की कीमत ढाई लाख तथा कार की कीमत साढ़े सात लाख रुपए बताई गई है। टीआई गगन हनवत ने बताया कि जिले भर में अवैध शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ चल रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है।