जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में सप्तम दीक्षान्त समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हीराभाऊ बागडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में उपाधि व पदक वितरण किये। इस दौरान 35 स्टूडेंट को स्वर्ण पदक और 29 को रिसर्च उपाधि से नवाजा। कार्यक्रम में DWD की सैयद मुस्कान को स्वर्ण पदक से नवाजा गया।