करछना: अरैल संगम घाट पर भ्रूण हत्या में मारी गई कन्याओं के मोक्ष के लिए समाजसेवियों ने किया श्राद्ध तर्पण
रविवार को पितृपक्ष के अंतिम दिन लोग अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए देशभर में पिंड दान कर रहे। जिससे उनकी आत्मा को शांति मिल सके। लेकिन प्रयागराज में समाजसेवियों ने भ्रूण हत्या में मारी गई कन्याओं के मोक्ष के लिए अपराध बोध के साथ अरैल संगम तट पर श्राद्ध तर्पण कीया। अरैल संगम घाट पर ऐसी अजन्मी बच्चियों के लिए तर्पण किया।