सीडीपीओ संगीता कुजूर ने इटकी के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां गुलज़ार रोड केंद्र बंद मिला। प्रभारी सेविका ने सेविका चयन में देरी को कारण बताया। छह माह से रिक्त पद के चयन की तिथि 18 दिसंबर तय की गई। सीडीपीओ ने सेक्टर-8 के सभी केंद्रों की नियमित निगरानी के लिए महिला पर्यवेक्षिका को मंगलवार और शनिवार को भ्रमण करने का निर्देश दिया।