देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी यानि की आइएमए के ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कालेज विंग के 71 कैडेट शामिल हुए। लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह ने जेएनयू की स्नातक डिग्रियां प्रदान कीं। अब ये कैडेट आइएमए में एक वर्ष का प्रशिक्षण लेंगे और फिर लेफ्टिनेंट बनेंगे। एसीसी, जिसकी स्थापना 1929 में हुई थी.