भोटा: सनातन सेवा समिति ने विकलांग राजेश कुमार की मदद की
Bhota, Hamirpur | Sep 26, 2025 बड़सर तहसील में कयोटा ब्याड़ के राजेश कुमार 20 बर्ष पहले अपंग हो हो गए थे। राजेश कुमार जब 11वीं कक्षा का छात्र था तो जामुन के पेड़ से गिर गया था जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। वाद में जल्दी ही पिता का साया भी सिर से उठ गया। विधवा माँ और अपंग बेटा चारों तरफ देखते रहते हैं कि कोई उनका सहारा बनता।