बड़ौत: टीकरी कस्बे में बुधवार को बिल बकायेदारों का कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों पर हाथापाई का आरोप
Baraut, Bagpat | Oct 17, 2024 नोडल अधिकारी मर्दुल त्रिपाठी बताया है िकवह अपने लाइनमैन संजीव, मनीष,मोहित के साथ कस्बे की पट्टी मेन माना में बकायेदार के कनेक्शन काट रहे थे। तभी कस्बे के बकायेदारों ने उन्हें घेर लिया था उनके साथ हाथापाई करने , गुरूवार करीब 11 बजे को इसकी शिकायत दोघट थाने पर दी गयी है। वही बकायदारों का कहना है कि बिजली मीटर सही नहीं लगे है। उनको बदलने की मांग की जा रही है ।