एक ओर जहा राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा निरंतर वर्षो से सेफ वाटर का नारा बुलंद किया जा रहा है।वही सतना जिला अंतर्गत नगर परिषद चित्रकूट में गायत्री मंदिर के नजदीक पाइपलाइन लाइन फुट जाने से निरन्तर कई दिनों से पानी बह कर बर्बाद हो रहा है। लेकिन जलकर विभाग ने सूचना के बाद भी ध्यान नही दे सका है,स्थानीय निवासियो ने वीडियो बना किया वायरल।