पुवायां: फरेंदा वरा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर घायल, सरकारी अस्पताल में चल रहा है इलाज
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव फरेंदा बरा निवासी महेंद्र कुमार का 30 वर्षीय पुत्र रामनिवास नहाने के बाद लोहे के तार पर कपड़े डालते समय करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही चीख सुन कर घर वाले दौड़ पड़े। डंडे के सहारे रामनिवास को करंट छुटाया। रामनिवास को पुवायां के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है