कलेक्टर के आदेश पर शासकीय माध्यमिक शाला किरोंद, बीना में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक प्रतिभा राय को तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई वायरल हुए ऑडियो-वीडियो के मामले में की गई है। वायरल वीडियो में राय द्वारा सागर जिले सहित 23 जिलों में रेत कारोबार से जुड़े होने और जिले में अवैध रेत कारोबार को नियंत्रित करने जैसे दावे किए गए थे।