जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पितृछाया प्रेक्षागृह में बंशी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से शनिवार को 5 बजे शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रख्यात सितार वादक पं. अंजन चट्टोपाध्याय ने राग मालगुंजी में आलाप, जोड़-झाला और तीनताल की मनोहारी बंदिशें प्रस्तुत कीं। तबले पर स्वरूप मोइत्रा ने उत्कृष्ट संगत की।