इंदौरा: इंदोरा में समय पर बिजली बिल जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
Indora, Kangra | Nov 27, 2025 बिधुत उपमंडल इंदोरा के एक अधिकारी ने गुरुवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए बताया कि बिभाग ने इंदोरा के बिधुत उपभोक्ताओं को 26 नवंवर तक बिधुत बिल जमा करवाने के निर्देश दिए थे. इसके बाबजूद भी काफ़ी उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक बिधुत बिल जमा नहीं करवाएँ हैं. बताया अब बिभाग द्वारा उनके बिधुत कुनैक्शन काटने के ऑर्डर निकाले जायेंगा.