लालगंज: करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मिया से दो युवक देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मिया गांव में मंगलवार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक पुलिस गश्ती टीम को देखते ही भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर दोनों को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान एक युवक की कमर से देसी पिस्टल बरामद।