सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना पुंगरपाल, जिला कोंडागांव के तत्वावधान में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम कुधूर (डोंगरीगुड़ापारा) में 9 से 10 जनवरी तक दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच मधुर संबंध स्थापित करना रहा। फाइनल मुकाबला ग्राम पुंगरपाल एवं ग्राम मटवाल के बीच खेला गया, जिसमें ग्राम पुंगरपाल..