बाड़मेर: 544 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त, चोरी की स्कार्पियो गाड़ी और 35 जिंदा राउंड सहित तस्कर गिरफ्तार
Barmer, Barmer | Nov 11, 2025 राजस्थान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(NATF) ने बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई की है। 544 किलो डोडा-पोस्त से भरी स्कॉर्पियो को 20 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा।तस्कर के पास से 35 जिंदा कारतूस, मैगजीन और 6 अलग-अलग नंबर प्लेट बरामद की है। सूचना पर पुलिस पीछे लगी तो जोधपुर ग्रामीण में उसकी गाड़ी एक खंभे से टकरा गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।