कटंगी: अंबेझरी के विधायक ने किया निरीक्षण, वन अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया
वन परिक्षेत्र कटंगी के अंबेझरी और इसके आसपास के गांवों में खेतों को अपना आवास बना रहे वन्य प्राणी बाघ की चहल-कदमी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण कृषि कार्य के लिए खेतों में नहीं जा पा रहे है। वन विभाग लगातार बाघ का रेस्क्यू करने के लिए जंगल की खाक छान रहा है। विधायक गौरव सिंह पारधी ने वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं रेस्क्यू का जायजा लिया।