कसरावद: श्रीमद् भागवत कथा पांडाल में कन्या कौशल शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों कन्याओं ने लिया भाग, देश-धर्म-संस्कार की दी गई सीख
शनिवार को देव ग्राम जल ज्योति में श्रीमद् भागवत कथा के पांडाल में अखिल विश्व गायत्री परिवार ने कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया। सैकड़ों कन्याओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने देश, धर्म, संस्कार, आत्मरक्षा, शिक्षा व नशामुक्त जीवन की प्रेरक बातें साझा कीं। यह जानकारी रविवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।